Neerja Chaudhary Vs. State of Madhya Pradesh (1984) 3 S.C.C. 243 ( नीरजा चौधरी बनाम मध्य प्रदेश राज्य (1984) 3 S.C.C. 243 )

         
            नीरजा चौधरी बनाम मध्य प्रदेश राज्य (1984) 3 S.C.C. 243   के मामले में यह अभिनिर्धारित किया गया है की बांडेड लेबर सिस्टम (एबालिशन) एक्ट,1976 के अधीन सरकार का कर्तव्य केवल बंधुआ श्रमिकों को मुक्त करना ही नही वरन उनके पुनर्वास की उचित व्यवस्था करना भी है जिसके आभाव में वे फिर शोषण के शिकार हो सकते हैं। उक्त अधिनियम का कार्यान्वयन न करना अनुछेद 23 का सरासर उल्लंधन है।